Videocapture 20201008 194729

राज्य के 24 जिलों में नियुक्त हुए खेल पदाधिकारी.

Team Drishti,

राज्य गठन के बाद झारखंड में पहली बार खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में खेल पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. राज्य के 24 जिलो में एक – एक खेल पदाधिकारी नियुक्त हुए, इन सभी खेल पदाधिकारियों को लाटरी के माध्यम से जिला आवंटित किया गया है.

Videocapture 20201008 194717

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अभ्यर्थियों से नियुक्ति पत्र बांट कर पूछा कि आपको कैसा लगा, इसपर सभी ने खुशी जाहिर की. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस राज्य में खेल की अपार संभावनाएं हैं उस राज्य में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई थी यह बहुत ही चिंताजनक बात है, जिस तरह से राज्य के खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है यह किसी से छुपा नहीं है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए एक पोर्टल दुर्गा पूजा से पहले लांच किया जाएगा जिसमें राज्य के सभी खिलाड़ियों का डाटा रहेगा, जिसमें जो खेल रहे हैं या फिर जो रिटायर हो चुके हैं और कोच भी अपना डाटा इस पोर्टल में रजिस्टर कर सकते हैं, जल्द ही नई खेल नीति लागू की जाएगी.

Videocapture 20201008 194656

वही सिमडेगा जिला  के लिए नियुक्त हुए खेल पदाधिकारी ने  नियुक्ति पत्र पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि यह नियुक्ति  पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हुई है और मैं  पूरी कोशिश करूंगा कि सिमडेगा जिले से मैं एक ओलंपियन  तैयार कर देश को  खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ा सकूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via