अयोध्या में बनने वाले श्री राम जी के भव्य मंदिर हेतु नीधि संग्रह एवं जनसंपर्क अभियान की शुरुआत.
राँची : श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट रांची महानगर के अंतर्गत माधव नगर में 56 सेट बस्ती के प्रेस कॉलो कनी में मां दुर्गा के मंदिर में इस अभियान का कूपन पूजन कर प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस अभियान के रांची महानगर के प्रमुख श्रीमान मिथिलेश जी माधव नगर के सह अभियान प्रमुख रोहित शारदा उपस्थित थे। इस अवसर पर महानगर प्रमुख मिथिलेश जी ने कहा कि जिस प्रकार रामसेतु के निर्माण में गिलहरी का योगदान था उसी प्रकार इस अभियान में हम सब गिलहरी की भूमिका निभाए और अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान को गति प्रदान करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस अवसर पर माधव नगर के सह अभियान प्रमुख रोहित शारदा ने कहा कि अपने क्षेत्र के किसी भी घर को नहीं छोड़ना है सभी से समर्पण लेना है किसी को यह न लगे कि उस मंदिर में वह योगदान करने से वंचित रह गए वह राम का नहीं राष्ट्र का मंदिर बन रहा है और इसमें हम सभी का योगदान होना चाहिए।इस अभियान की शुभारंभ नगर निगम के महिला कर्मचारियों से निधि समर्पण लेकर की गई।
कार्यक्रम में 56 सेट बस्ती के सह प्रमुख विवेक कुमार निधि प्रमुख पियूष विजयवर्गीय ,पंकज श्रीवास्तव, पूनम देवी, नम्रता सोनी, रिंकू तामांग, अप्पू सिंह, महतो जी ,विकी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।







