झारखंड में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत झारखंड विधानसभा में आज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शुभारंभ।
झारखंड में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत झारखंड विधानसभा में आज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शुभारंभ।

इस योजना के लाभुक परिवारों को 5 लाख का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा
झारखंड में शुरू होगी राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना, 5 लाख तक फ्री इलाज; जानें किसे मिलेगा फायदा
योजना के तहत राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की लांचिंग होगी
राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ झारखंड विधानसभा के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है….. इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक विभाग से पांच-पांच पदाधिकारी को बुलाया गया है.
बता दें, इस योजना के तहत राज्य कर्मियों के अलावा पेंशनरों, विधानसभा के सदस्यों, पूर्व सदस्यों, विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मियों आदि का पांच लाख रुपये तक का बीमा होगा। गंभीर बीमारियों की स्थिति में कुल 10 लाख रुपये तक चिकित्सा व्यय का वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बीमा राशि से अधिक खर्च होने पर कॉरपस फंड द्वारा भुगतान किया जाएगा। वही विशेष परिस्थिति में राज्यकर्मी और सेवानिवृत्त कर्मियों का दुर्घटनाग्रस्त अथवा मरणासन्न स्थिति में तत्काल उच्चतर संस्थान में उपचार के लिए रेफर किए जाने की स्थिति में एयर एंबुलेंस एवं वायुयान यात्रा की सहायता दी जाएगी।