20201125 194605

भूमि विवाद को ले दो गुटों में हुई जमकर मारपीट.

चतरा, संजय.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महुंगाई गांव में भूमि विवाद को ले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया है। मारपीट की घटना जमीन मापी कर खेत मे मेढ़ बनाने के दौरान घटी। इस बाबत घायल महुंगाई गांव निवासी उपेन्द्र कुमार यादव ने थाना मे आवेदन देकर गांव के ही अंतु यादव व उनके परिजनों के विरुद्ध मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। घायल ने आवेदन मे कहा है कि वह गुरिया निवासी ललन साव से पूर्व मे 36 डिस्मिल जमीन रजिस्ट्री करवाया था। जिसके बाद पुनः साढ़े 11 डिस्मिल जमीन खरीद को ले अग्रीम पैसा देकर संबंधित जमीन का मापी करवाते हुए मेड़बंदी करवा रहा था।

इसी दौरान गांव के ही अंतु यादव अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा और मारपीट करने लगा। पीडित ने पुलिस के समक्ष इंसाफ की गुहार लगाई है। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Share via
Send this to a friend