20210117 161302

दस दिवसीय निःशुल्क रांची जिला खो-खो प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ.

रांची : जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क रांची जिला बालक-बालिका खो-खो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लीची बागान प्रांगण, सेक्टर -2, धुर्वा, रांची में आयोजित की गई है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज रांची जिला खो-खो संघ के अध्यक्षा सह भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन रांची जिले के विभिन्न विद्यालय /महाविद्यालय के लगभग 50 खिलाड़ी ने भाग लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20210112 WA0021

इस अवसर पर श्रीमती कुजूर ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि आप लोग अच्छे मन से प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने प्रशिक्षण में जो भी आधारभूत संरचना की कमी हैं, उसको यथाशीघ्र निदान किया जाएगा। मंच का संचालन रांची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ने किया। इस अवसर पर रांची जिला खो-खो संघ के संयुक्त सचिव ओम कुमार,नसुनिल कुमार ने संयुक्त रूप से आगंतुकों का स्वागत किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के सदस्य रोहित पंडित ने किया। यह प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन सुबह साढ़े छः बजे से साढ़े आठ बजे तक संघ के मुख्य प्रशिक्षक वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी इस्तियाक अंसारी एवं संजय कुमार के देखरेख में चलेगा। अभी भी जिन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वो प्रशिक्षण अवधि में आकर भाग ले सकते हैं।

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैं:-
आकाश कुमार, शुभम प्रसाद, रोहित कुमार, विक्की लोहरा, रोहित नायक, रोहण कुमार, रजनीश कुमार झा, रोहित लोहरा, शिवम नायक, रोहण नायक, रंजन कुमार , शम्मी अंसारी ,रवि कुमार ,अकाश कुमार ,जीतेश कुमार ,छोटू यादव, रॉकी कुमार, राज प्रसाद, निखिल कुमार, शंशाक महली, आशुतोष महली, शिवा कच्छप, बबलू कच्छप, श्रीकांत कुमार, दीपक कच्छप, राजकुमार, अमन तिर्की, विकास कुमार, रोहित लामा, राकेश नायक, हरिशंकर प्रसाद, अनमोल भैया, सन्नी कुमार, शिवा कुमार, निखिल लोहरा, आशीष सुंडी, इरफान अंसारी, सूरज मुंडा, सोनू कुजूर, पवन कुमार, महिमा कुमारी, दिव्या कुमारी, आस्था कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मनीता उरांव इत्यादि।

Share via
Send this to a friend