Img 20210217 Wa0032

जीवित महिला को मृत बताकर बंद कराया वृद्धावस्था पेंशन.

चंदवा : अंचल कार्यालय से हैरान कर देने वाली खबर से सामने आई है, मामला कामता पंचायत के ग्राम हिसरी निवासी वृद्धावस्था पेंशनधारी सनिचरीया देवी पति बुधू तुरी का है,अंचल कर्मियों ने घोर लापरवाही बरतते हुए इस जीवित पेंशनधारी महिला को मृत घोषित कर इसकी रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को भेज दिया, इससे उनकी पेंशन राशि करीब छह सात माह से रूक गई है, इसके कारण पेंशन राशि उसके बैंक खाते में नही आ रही है, इस महिला को पूर्व में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिल रहा था, लेकिन जब फिर से सत्यापन कराया गया तो संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी ने उस महिला को मृत दिखा दिया।

कर्मचारी की रिपोर्ट पर समाज कल्याण विभाग ने शनिचरीया देवी की पेंशन रोक दी, पेंशन राशि के लिए शनिचरीया ने कई बार बैंक का चक्कर लगाई, हरबार बैंक से जवाब मिलता था कि पैसा नहीं आया है, थक हारकर इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान को उन्होंने दी, अयुब खान द्वारा पता किए जाने पर जानकारी मिली कि कर्मचारी की रिपोर्ट पर इनका पेंशन काटा गया है, कर्मचारी द्वारा किए गए लापरवाही पर अयुब खान हैरान हैं, अयुब खान ने मामले की जांच कर दोषी राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने व पेंशनधारी का पेंशन चालू कराने की मांग उपायुक्त अबु इमरान से की है।

लातेहार, मो०अरबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via