20210319 171405

दारोगा पर हुए हमले के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.

राँची : रांची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दारोगा पर हुए हमले के आरोपियों को राँची पुलिस नें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान दो अपराध कर्मी और दरोगा के बीच खीचतान और झड़प हुई थी, इस बीच अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से दारोगा जख्मी हो गए थे। एसएसपी नें दारोगा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी वीरता का सबूत देते हुए सूझबूझ के साथ बहादुरी का परिचय दिया लेकिन गोली लगने से आयी गंभीर चोट की वजह से अपराधी भाग निकले।

एसएसपी नें बताया कि उक्त मामले के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रांची के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अनुसंधान एवं छापेमारी करते हुए दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पथलकुदवा निवासी इमरोज अंसारी और इदरीश कॉलोनी के गढ़ा टोली निवासी तौकीद मलिक शामिल है। इसके साथ ही एसएसपी ने यह भी बताया इन अपराधियों द्वारा अन्य चेन स्नेचिंग के करीब 30 मामले भी स्वीकार किए गए, इन अपराध कर्मियों के पास से 1 लोडेड देशी पिस्टल मैगजीन के साथ बरामद हुए जो घटना में प्रयुक्त हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via