20250714 195601

केंद्र सरकार ने की कई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

केंद्र सरकार ने देश के पांच हाईकोर्ट के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है। इस महत्वपूर्ण न्यायिक फेरबदल के तहत जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नए मुख्य न्यायाधीशों की सूची :

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट : जस्टिस संजीव सचदेवा

झारखंड हाईकोर्ट : जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

कर्नाटक हाईकोर्ट : जस्टिस विभु बखरू

गुवाहाटी हाईकोर्ट : जस्टिस आशुतोष कुमार

पटना हाईकोर्ट : (नाम अधिसूचना में उल्लिखित नहीं)

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान का परिचय

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। 9 जनवरी 1964 को शिमला के रोहडू में जन्मे जस्टिस चौहान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से ऑनर्स के साथ स्नातक और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से कानून की डिग्री हासिल की। 1989 में वकालत शुरू करने के बाद, वह 23 फरवरी 2014 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने और 30 नवंबर 2014 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए। जस्टिस चौहान ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की भूमिका भी निभाई है।

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव की जगह लेंगे, जिन्हें त्रिपुरा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। जस्टिस चौहान के अनुभव और तर्कशील फैसलों के लिए उनकी ख्याति से झारखंड हाईकोर्ट की न्यायिक प्रक्रियाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Share via
Share via