20201030 150728

मतदान की संपूर्ण गतिविधियों पर सीधे भारत निर्वाचन आयोग की निगरानी रहेगी.

Team Drishti.

दुमका : 10-दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में लगभग 76 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित किया गया है। वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान की संपूर्ण गतिविधियों पर सीधे भारत निर्वाचन आयोग की निगरानी रहेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वेबकास्टिंग हेतु लगाए जाने वाले कैमरे सही तरीके से लगाए गए हो, इसकी जांच पूर्व में ही कर ली जाए।

कैमरा में मतदान केंद्र का नाम एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसका ध्यान रखा जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि कैमरा ऐसी स्तिथि में अधिष्ठापित हो कि मतदाता द्वारा डाले जाने वाले मत की गोपनीयता बनी रहे। बैलट यूनिट के आसपास मतदाता को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जाए। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतदान कर्मी को भी बैलेट यूनिट के समक्ष नहीं जानी है। वे केवल किसी प्रकार की तकनीकी खराबी की स्थिति में ही बैलेट यूनिट के नजदीक जा सकते हैं। पुलिसकर्मी भी कमरे के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा इस संदर्भ में जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via