20210303 211658

हेमंत सोरेन की नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने ऐेतिहासिक बजट पेश किया : जेएमएम.

राँची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्य सरकार को जिस रूप में खजाना प्राप्त हुआ था उससे उबरते हुए हमलोगों ने 2021-22 का ऐेतिहासिक बजट आज हेमंत सोरेन की नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने पेश किया है। आज झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रियो भटाचार्य ने कहा कि यह जनता की अकांक्षाओं को पूरा करनेवाला बजट है। इसमें रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पेयजल के साथ साथ रोटी, कपड़ा और मकान पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा झामुमो ने अपने वादे पूरे करने की दिशा में पहला कदम रख दिया है। पिछले पांच साल का बजट ठेकेदारों के लिए बनता था, यह पहला बजट है जो आम लोगों के लिए पेश किया गया है। जिस तरह किसानों के हित में ध्यान में रखकर चैम्बर ऑफ फार्मर्स की गठम की बात की यह किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला है। साथ ही सुप्रियो भटाचार्या ने कहा कि शिबू सोरेन की महत्वकांक्षी सोच थी कि राज्य की गरीब भूखे नही सोये आज हेमंत सोरेन की सरकार ने इस बजट में गुरुजी किचन चालू करने की घोषणा कर गुरुजी को बड़ा सम्मान दिया है।

वही सदन की करवाई में विपक्ष के अमर्यादित तरह से व्यवधान डालने पर भी सुप्रियो भटाचार्या ने तंज कसते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के विधायक सदन में आकर सिटी मारे तो इनके द्वारा महिलाओ के प्रति जवाबदेही और जिम्मेवारी जिसकी चर्चा करते हुए ये वर्तमान सरकार को घेरने का काम करते है वो आज सामने आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via