IMG 20210105 WA0064

एसडीपीओ ने अनुमण्डल के सभी थानों के प्रभारी के साथ की क्राइम मिटीऺग कर लम्बित केश को जल्द निपटाने का दिया आदेश.

हजारीबाग : एसडीपीओ कार्यालय सिलवार में मंगलवार को विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विष्णुगढ़ इन्स्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा,दारू अंचल के इन्स्पेक्टर निरज सिंह, टाटीझरिया थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह, दारू थाना प्रभारी बिजय कुमार सिंह, चरही थाना प्रभारी,ॴगो थाना प्रभारी धरमवीर यादव, चुरचू इन्स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह समेत कई थानों के प्रभारी क्राईम मिटीऺग में उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एसडीपीओ ओम प्रकाश ने क्राइम में कंट्रोल करते हुए सभी केश को अविलंब निष्पादित करने,फरार वारण्टी को अविलंब गिरफ्तार करने,फरार वारण्टी और अपराधकर्मी के घर का कुर्की जब्ती करने समेत कई मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया।

हजारीबाग, कुंदन लाल.

Share via
Send this to a friend