जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफ़ल छात्राओं का आज मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में हुआ जुटान।
सीजीएल परीक्षा में सफ़ल छात्रों की सरकार से की गुहार , हमारे भविष्य के साथ न हो खिलवाड़।
रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफ़ल छात्राओं का आज मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में जुटान हुआ। बापू वाटिका में छात्रों के जुटान का मक़सद राज्य सरकार को यह संदेश देना था कि जेएसएससी सीजीएल मामले में राज्य में जिस तरह की राजनीति हो रही है उस से परे छात्र छात्राओं की मेहनत, लगन और भविष्य को देखते हुए सफ़ल अभ्यर्थियों की बहाली की प्रक्रिया को जारी रखा जाए। छात्रों ने कहा कि हम लोग भी अनियमितता के खिलाफ़ हैं, तथा निष्पक्ष जांच का समर्थन करते हैं किंतु जांच के नाम पर सफ़ल और मेरिट अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ नाइंसाफी न हो हम इसकी मांग करते हैं। क्योंकि हम लोग ग़रीब, मज़दूर और किसान परिवार से आते हैं, हमारे पेरेंट्स ने बड़ी मेहनत की है हमें यहां तक पहुंचाने में, अतः सरकार से हम विनम्र निवेदन करते हैं कि हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सकारात्मक पहल किया जाय।