धनबाद जिले मे चोरी, लूट-छिनतई मामले का हुआ उद्भेदन, मामले मे 5 अपराधी गिरफ्तार।
धनबाद जिले मे चोरी, लूट-छिनतई मामले का हुआ उद्भेदन, मामले अपराधी गिरफ्तार।
धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने सोमवार को सरायढेला थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने मीडिया को बताया कि सरायढेला थाना में दर्ज लूट, चोरी छिनतई के कांडों का उद्वेदन हुआ। गठित टीम के द्वारा छापामारी कर चोरी के तीन दर्ज कांड का उद्वेदन किया गया।
गुमला जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद अधिवक्ता के घर में रखे बाइक पर लगाई आग।
जानकारी के अनुसार न्यू खुशबू अलंकार ज्वेलर्स दुकान से चोरी की गई भारी मात्रा में चांदी के जेवर, प्लाई संसार फर्नीचर दुकान से चोरी की गई सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर एवं हीरापुर निवासी से लूटी गई बुलेट तथा हाउसिंग कॉलोनी निवासी रोशन गुप्ता से लूटी गई लाल रंग की टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल सहित अन्य दो बाइक को बरामद किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त एक लोहे का मोटा रड भी बरामद किया गया है।
प्लाई दुकान से चुराये 1.20 लाख रुपये से चोरों ने खरीदा पलंग व मोबाइल : गिरफ्तार शेखर व राजीव पासवान ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले सरायढेला स्थित प्लाई संसार नामक दुकान से एक लाख बीस हजार रुपये चोरी की थी। दुकान का सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लोहारकुल्ही तालाब के पास फेंक दिया था। पुलिस ने डीवीआर को बरामद कर लिया है। शेखर ने पुलिस को बताया कि दुकान से चुराये 1.20 लाख रुपया दोनों ने 60-60 हजार रुपये आपस में बांट लिया. राजीव ने उस पैसे से एक पलंग खरीदा तथा 20 हजार रुपये अपने भाई को दिया था। वहीं शेखर ने उस पैसे से एक मोबाइल खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यह हुआ बरामद : चांदी का लोटा तीन पीस, सिंदूर रखने की किया 03 पीस, कसैली 20 पीस, पायल एक जोड़ी, मछली चार पीस, चम्मच सात पीस, रिंग छह पीस, बाला आठ जोड़ा, गले का चीक दो पीस, पेन एक पीस, कजरौटा तीन पीस, मूर्ति 6, ब्रासलेट तीन, चूड़ी तीन, बिछिया पांच जोड़ा, कटोरा आठ पीस, दो ग्लास, तीन रिंग, माहुली 31, पान का पत्ता आठ, ताबीज 11, चेन एक, चंद्रमा 10, लॉकेट एक, प्लेन सिक्का एक, जितिया चार, सिंहासन एक, सजावट की मूर्ति एक, प्लेट पांच, घुंघरू 30 ग्राम, अन्य चांदी के सामान 20 ग्राम के अलावा अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।