सात दिनों में एक दर्जन से भी ज्यादा घरो में हुई चोरी, बेख़ौफ़ अफाधी पुलिसकर्मियों को बना रहे हैं निशाना, चोरी करने के बाद लगा देते है घर में आग।
बेख़ौफ़ अफाधी इन दिनों पुलिसकर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसे में आम लोग कशत में हैं. एक सप्ताह में अफाधी चार पुलिसकर्मियों को निशाना बना चुके है. कहो, एक सप्ताह के अंदर रांची जिला के विधिक्र मे एक दर्जन से अधिक चर्म चोरी की घटना हो चुकी है.ताजा मामला रातू थाना के गोविंद नगर का है. यहां रहनेवाले झारखंड पुलिस के लातेहार जिला के जवान रजनीश द्विवेदी के घर का तालातोड कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोंरो ने घर से टीवी की चोरी कर ली और अलमीश से कपड़े निकाल कर उसमें आग लगा दिया. आग लगते से पलंग, फ़िज, AC, कपड़ा, जमीन व वहन के कागजात सहित अय सामान जल गये.
इन्हे भी पढ़े :- बीजेपी नेता निशिकांत दुबे से देवघर के उपायुक्त ने मांगी माफ़ी !
गोविंद नगर में छठ पर्व में घर गयेदो लोगों के घर में भी चोरी हो गयी. जतरा मैदान जप टगरहि निवलैविधधजन छठ मेंनी नवंबर के अपने गांव छपरा गये थे.शुक्रवार की सुबह घर लौटने पर देखा कि चर का एस्वेस्टस टूटा हुआ है तथा घर के अंदर समान बिखरा पड़ा है. छानवीन करनेपर पता चला कि अलमारी से 30 हजार नकद, टीवी व जेवरात समेत 2.75 लाख के सामान गायब हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. चोरों का सुराग पने के लिए फिंगर प्रिंट दस्ते की मदद ली गयी. मामले में भुक्तभोगियों ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.इसके पहले दो पुलिसकर्मी के घर में अपराधियों ने चोरी करने के बाद आग लगादी थी. छह नंबर को हटिया के केसर विहार निवासी सीअइडी के दरोगा सुरेंद्र यादव के घर में घुस कर अपराधियों ने स्कूटी जला दी थी. आठ नंबर को डोरंडा के भवानीपुर निवासी जैप-वन के हवलदार विजय लामा के घर चोरी के बाद आग लगा दी थी. 10 नवंबर की रात जगनाथपुर की गोरखा कॉलोनी स्थित जैप-वन के जवान के घर में लाखों की चोरी की गयी.
इन्हे भी पढ़े :- रामगढ़ गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन