Img 20210129 Wa0021

पुस्तकों के अवैध रुप से बेंचने के मामले में तीन स्कूल फंसे.

गिरिडीह : पुस्तकों को अवैध तरीके से बेंचने के मामले में राज्य की स्कूल सह साक्षरता सचिव गरिमा सिंह गुरुवार को गिरिडीह के गांडेय पहुंची। और जिले के अधिकारियों के साथ पहले गांडेय के फूलची मध्य विद्यालय पहुंची। सचिव गरिमा सिंह के साथ प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाद और जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार भी मौजूद थे। सचिव गरिमा सिंह पहुंची तो किताब बेंचने के मामले की जांच की और जब स्कूल के रजिस्ट्ररों को खंगालना शुरु की। तो फिर एक के बाद एक कई गड़बड़ी निकल कर सामने आया। सचिव गरिमा सिंह ने इस दौरान गांडेय के झबरदाहा मध्य विद्यालय के साथ मध्य विद्यालय मरखोमुंडी स्कूल का भी जांच की। मध्याह भोजन की गड़बड़ी कमोवेश, तीनों स्कूलों में पकड़ा गया।

बतातें चले कि मध्य विद्यालय फूलची के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बबलू वर्मा को बीतें 19 जनवरी को जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने एक साथ तीन पुराने सत्र के पाठ्यक्रम के किताबों को बेंचते हुए रंगे हाथ स्कूल के बाहर पकड़ा था। गुप्त सूचना पर जिस वक्त डीएसई अरविंद कुमार स्कूल पहुंचे थे। उसी वक्त करीब एक लाख रुपये की कीमत के पुस्तकों को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बबलू वर्मा गाड़ी में लोड कर बेंचने ले जा रहे थे। लिहाजा, डीएसई को देखते हुए ही आरोपी अध्यक्ष बबलू वर्मा की हालत तो खराब हुई। लेकिन डीएसई द्वारा पूछताछ के दौरान अपने बचाव में अध्यक्ष वर्मा कई झूठ बोलकर बचने का प्रयास भी किए। लेकिन डीएसई द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद बात निकल कर सामने आया कि अध्यक्ष वर्मा तीन सत्र 2017-18 और 19 के पुस्तकों को बेंचने के लिए गाड़ी से ले जा रहे है।

इसके बाद डीएसई के निर्देश पर ताराटांड थाना में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बबलू वर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था। हालांकि डीएसई ने उस वक्त यह भी कहा था कि जिन पुस्तकों को अध्यक्ष बेंचने ले जा रहे है। उन पुस्तकों की री-भैल्यू फिलहाल कुछ भी नहीं है। क्योंकि तीनों पुराने सत्र की पुस्तकें है। जो तीनों सत्र में पढ़ाई कर चुके स्कूल के छात्रों से वापस लिया गया था। और नए सत्र के छात्रों के बीच वितरण किया जाना था।

इधर गुरुवार को जांच करने पहुंची स्कूल सह साक्षरता सचिव गरिमा सिंह ने अधिकारियों के साथ जांच के दौरान कई गड़बड़ियों को पकड़ी। जिसमें स्कूल में नामांकित और छात्रों की उपस्थिति के अनुसार पुस्तकें तो नहीं बंट रही थी। लेकिन रजिस्ट्रर में दर्ज जरुर किया जा रहा था। यही नही सरकार द्वारा बच्चों के स्क्ूल में ठहराव के लिए मध्याह भोजन में उपस्थिति से अधिक के राशन का उठाव हो रहा था। इधर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिव गरिमा सिंह ने कहा कि तीनों स्कूलों में गड़बड़ी पाया गया है। अब पूरी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई किया जाएगा।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via