20201219 133750

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए आज रहा बुरा दिन.

Team Drishti.

एडीलेड : भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आज चमत्कारिक ढंग से ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया और पूरी टीम 36 रन के अब तक न्यूनतम स्कोरा पर पवेलियन लौट गयी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी। भारतीय टीम ने जब नौ विकेट पर 36 रन बनाये थे तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी जिससे पारी वहीं पर समाप्त हो गयी। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 90 रन बनाने हैं।

आज का स्कोर भारत का अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में 42 रन का सबसे छोटा स्कोर बनाया था. टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है, जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाये थे। अब भारत के इस छोटे स्कोर पर विराट को जमकर आलोचना हो रही है।

आलोचकों का कहना है कि विराट कोहली को घर लौटने की इतनी जल्दी है कि वह पांच दिन के टेस्ट मैच को तीन दिन में ही खत्म कर देना चाहते हैं। गौरतलब है कि इस टेस्ट के बाद विराट अपनी पत्नी के साथ समय बिताने भारत आ जायेंगे, विराट कोहली पिता बनने वाले हैं और इस कीमती समय को वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बिताना चाहते हैं। अवकाश की मांग बीसीसीआई ने मंजूर कर ली है।

आज टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया। यहां तक कि कई बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गये। हालांकि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद जतायी जा रही है। लेकिन आज शमी के चोटिल होने से उनके खेलने पर संशय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via