20210224 064037

बालू उठाव में पुलिसिया लूट के खिलाफ निकली गई ट्रैक्टर रैली.

पलामू : पांकी प्रखंड के लोकप्रिय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने प्रधानमंत्री आवास सार्वजनिक शौचालय सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य अन्य निर्माण कार्य हेतु बालू उठाव में थाना प्रभारी एवं पुलिसिया लुट को लेकर पांकी प्रखंड मुख्यालय में ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक डॉ मेहता ने कहा है कि पांकी थाना प्रभारी दलाल नियुक्त ट्रैक्टर पकड़ने में लगे हुए है। और प्रति ट्रैक्टर से चालीस से पचास हजार रुपये तक कि अवैध वसूली ट्रैक्टर मालिको से कर रहे है। उन्होंने कहा कि लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य बंद है या 500 के स्थान पर 2500 रुपये की दर से प्रति ट्रैक्टर बालू खरीदने पर विवश है। पुलिसिया दहसत से सरकारी गैर सरकारी निर्माण कार्य महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि एक एक तरफ प्रशासन द्वारा नियत अवधि में प्रधानमंत्री आवास पूरा करने का दबाव वहीं दूसरी ओर थाना के थाना प्रभारी रात दिन बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ने में लगे हुए हैं दलाल नियुक्त कर प्रतिदिन 50 ट्रैक्टर पकड़ते हैं। ट्रैक्टर रैली में सैकड़ों की संख्या ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर लेकर शामिल थे।

प्रखण्ड मुख्यालय में नुकड़ सभा के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन शौप गया। मौके पर मौजूद प्रखंड प्रतिनिधि प्रसिद्ध सिंह, जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, सुनील गुप्ता, रंजय ठाकुर धर्मेन्द्र मेहता, सुरेन्द्र प्रसाद, जयकिशोर प्रसाद, अरुण सिंह, मुखिया पति साधु मांझी, सत्रुधन सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता, मौलाना नईमुद्दीन, लाला यादव, छोटे लाल, समेत सैंकड़ों की संख्या मै ट्रैक्टर मालिक सामिल थे।

पलामू, अरुनिष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via