Transfar

आईएएस अधिकारियो का तबादला (TRANSFAR)

TRANSFAR

Ranchi: झारखण्ड में एक बार फिर आईएएस अधिकारियो का तबादला किया गया है। साथ ही कई अधिकारियों को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. आईपीआरडी के नए निदेशक मुकेश कुमार बने वहीं कोडरमा के उप-विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा आदिवासी कल्याण आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. कार्मिक विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह अपने कार्यों के साथ पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे.परिवहन सचिव राजेश कुमार शर्मा को अब श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विभाग में सचिव बनाया गया है.
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त बनाए गए हैं.
अनुसूचित जनजाति जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन अपने कार्यों के साथ परिवहन सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे.उत्पाद आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.
आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के निदेशक बनाए गए हैं. इसके साथ मुकेश कुमार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निदेशक और रांची क्षेत्र विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगे.

भू अर्जन भू अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक उमाशंकर से जेप-आईटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे.
नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निर्देशक नेहा अरोड़ा अब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अपर सचिव नियुक्त की गई हैं.
योजना एवं विकास विभाग के अपर सचिव संजीव कुमार बेसरा श्रम आयुक्त नियुक्त किए गए हैं.
दुमका के उप विकास आयुक्त करण सत्यार्थी उत्पाद आयुक्त बनाए गए हैं.
लोहरदगा के उपायुक्त गरिमा सिंह उच्च शिक्षा में निदेशक बनाई गई है.

रांची के उप विकास आयुक्त विशाल सागर सूचना प्रौद्योगिकी में निदेशक बनाए गए हैं.
कोडरमा के उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा आदिवासी कल्याण आयुक्त नियुक्त किए गए हैं.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा अपने कार्यों के साथ झारखंड मेडिकल एवं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के प्रभार पर रहेंगे.
श्रम नियोजन विभाग में संयुक्त सचिव ऋतुराज को कोडरमा उपविकास आयुक्त नियुक्त किया गए है.
मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त संविदा एस लोहरदगा के उप विकास आयुक्त बनाई गई हैं.
अनुसूचित जनजाति जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव रवि आनंद पलामू के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं. अपने कार्यों के साथ में मेदिनीनगर निगम के नगर आयुक्त रहेंगे.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार यादव रांची के उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via