20210307 194416

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार परिवहन सचिव ने पलास्थली-अंडाल रेल लाईन का किया निरीक्षण.

जामताड़ा : नाला प्रखंड क्षेत्र को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली पलास्थली-अंडाल रेल लाईन को दोबारा चालू करने की दिशा में प्रशासनिक पहल शुरु हो चुकी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार परिवहन सचिव रवि कुमार (भा.प्र.से.) के द्वारा पलास्थली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।

दो दशक से बंद पड़े रेल लाईन को चालू कराने की दिशा पर चर्चा हुई। बंद पड़े रेल लाईन के नीचे ईसीएल के बंद पड़े खदानों में पूर्व में किए गए उत्खनन से पटरी के नीचे खोखले भाग की मौजूदगी ओर पलास्थली स्टेशन परिसर में रेलवे रुट की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। रेलवे की उपयोगिता पर ग्रामीणों से पूछने पर ग्रामीणों ने कहा कि बंद पड़ा रेलवे दोबारा चालू होने से क्षेत्र मुख्यालय से जुड़ सकेगा ओर आवागमन संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी।

मौके पर जिला उपायुक्त फैज अक अहमद, आसनसोल रेल मंडल के पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, इंस्टीट्यूशन ऑफ रेलवे सिग्नल इंजिनियर्स के प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग सह झारखंड रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक ए के सिंह, ईसीएल अंतर्गत पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर क्षेत्र के एजीएम के मिस्त्री, आसनसोल रेलवे डिवीजनल इंजिनियर वंदना सिन्हा मौजूद थे।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via