Heavy collision between truck and highway in Ramgarh; driver seriously injured, sent to hospital

दो ट्रेक्टर का आपस में जोरदार भिड़ंत, दो बच्चे घायल, एक की स्थिति नाजुक।

दो ट्रेक्टर का आपस में जोरदार भिड़ंत, दो बच्चे घायल, एक की स्थिति नाजुक।

Two tractors collided violently, two children were injured, one is in critical condition.
Two tractors collided violently, two children were injured, one is in critical condition.

बेरमो:बेरमो अनुमंडल स्थित कसमार थाना क्षेत्र के दांतु – खेतको मुख्य मार्ग में सोनपुर करमाली टोला के समीप दो ट्रैक्टरों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चपेट में आने से दो बच्चे घायल हो गए। इसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सुबह लगभग 7:00 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतको के दामोदर नदी से ट्रैक्टर में बालू लोड कर दांतु की ओर आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रही ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसी दौरान सोनपुर करमाली टोला निवासी युधिष्ठित करमाली उर्फ नीरज का पुत्र श्रियांश कुमार(4) एवं सूरज करमाली की पुत्री रिद्धिमा कुमारी (3) घर के बरामदे में खेल रहे थे। दोनों बच्चे ट्रैक्टर के चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में श्रियांश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। रिद्धिमा कुमारी को हल्की चोट लगी। श्रियांश कुमार को बोकारो स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को बंधक बना लिया वहीं सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। मौके पर कसमार एवं पेटरवार पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची हुई है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण वरीय पदाधिकारी आने तक सड़क जाम कर रखा है और अवैध बालू रोकने का मांग ग्रामीणों के द्वारा जोर-शोर से की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend