IMG 20210411 WA0082

बालूमाथ के दो युवक एक करोड़ की अफीम के साथ उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला क्षेत्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 10 किलोग्राम अफीम के साथ झारखण्ड के लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ के दो अफीम तश्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक लग्जरी कार भी बरामद किया है। गिरफ्तार अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चुर्क पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से मादक पदार्थों की तश्करी की जा रही है और कुछ लोग झारखंड से मादक पदार्थ लेकर लखनऊ की तरफ जाने वाले हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के क्राइम ब्रांच और राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने राबर्ट्सगंज की तरफ आ रही एक लग्जरी कार को रोका।

तलाशी के दौरान कार से 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। वहीं कार को कब्जे में लेते हुए उसमें सवार दो तश्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि हम लोग मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हैं। यह अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर झारखण्ड से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों में एक का नाम शौकत आलम उर्फ बाबू (पिता- मोबारक ड्राईवर, ढोड़हापार, रहमनगर, बालूमाथ) व दूसरे का नाम अबू सालेह (पिता- कासिम मियां, मुर्गी दूकान, महावीर मन्दिर के पीछे, बालूमाथ), थाना- बालूमाथ, जिला- लातेहार (झारखंड) है। इन दोनों अफीम तश्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

एसपी के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज अविनाश चंद्र सिन्हा, एसओजी प्रभारी श्यामबहादुर यादव, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अमित त्रिपाठी, राबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद सिंह सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे। एसपी ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

लातेहार, मो०अरबाज

Share via
Send this to a friend