Screenshot 2020 10 06 20 29 31 01

गाली गलौज किये जाने के बाद बैरंग लौटे सीओ व पुलिसकर्मी

टीम दृष्टि

हजारीबाग के बरही में मंगलवार। को अतिक्रमण हटाने आए प्रशासन को बरही के विधायक का कोपभाजन बनना पड़ा। विधायक ने खुले आम अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि वे यहां के मालिक हैं। अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव अंचल के पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। जबतक सीओ अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते, तबतक निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला प्रखण्ड मुख्यालय के गेट पर अपने समर्थक व दुकानदारों के साथ प्रशासन से उलझ गए। प्रखण्ड मुख्यालय के गेट पर विधायक अपने समर्थक व दुकानदारों के साथ करीब आधा घण्टा बैठे रहें। जहां सीओ के काफी समझाने के बावजूद अपनी बातों पर वह अड़े रहे। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड हों या अंचल प्रत्ये चिट्ठी उन्हें मिलनी चाहिए। हरेक बैठक में वह निश्चित पहुंचेंगे। साथ ही कोई कार्य करने से पहले उन्हें जानकारी अवश्य दें। इधर सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सर्विस रोड में कई दुकानदार अतिक्रमण कर सड़क पर आ गए हैं। साथ ही अपने दुकानों के सामने ही वाहनों को खड़ा करवाने का काम करते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है।

बरही थाना क्षेत्र के हज़ारीबाग रोड के सर्विस रोड में आने जाने वाले यात्रियों व प्रखण्ड कार्यालय जाने वाले पदाधिकारियों व अन्य लोगो को अतिक्रमण व सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा रहने से लगातार परेशानी हो रही थी। जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों पहले बरही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए पांच अक्टूबर तक हटा लेने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके किसी एक लोगों ने भी अपना अतिक्रमण सड़क से नही हटाया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रभारी अंचल निरीक्षक राणा प्रताप शर्मा, पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, एसआई रितेश कुमार, एएसआई सिकंदर सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे। वहीं विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव, कांग्रेस नेता अब्दुल मनान वारसी, तोखन रविदास, सुनील चंद्रवंशी, सुनील साहू, सुनील चंद्रवंशी, वीणा उरांव, यमुना यादव, रवि यादव, अशोक सिंह, अनिल केशरी, महेंद्र केशरी, मो सोहेल, आशीष केशरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via