Img 20201205 Wa0011

उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिले में बेहतर नेटवर्क को लेकर बैठक संपन्न.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार : केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं आमजनों को नेटवर्क की बेहतर सुविधा देने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में नेटवर्क की सुविधा सभी गांव तक पहुंचे इसको लेकर मंथन किया गया। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन नेटवर्क पर ही निर्भर है। उन्होंने नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों को जिले के सभी गांवों तक नेटवर्क सुविधा बहाल करने एवं सरकारी कार्यालयों में नेट स्पीड अधिक हो इसको लेकर निर्देशित किया। जिस पर नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जिले के सभी स्थानों तक नेटवर्क सुविधा बहाल करवाने की बात कही।

इस दौरान नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा गारू एवं महुआडांड़़ प्रखंड में नेटवर्क सुविधा विकसित करने में वन विभाग की ओर से आ रही समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया गया। जिस पर उपायुक्त श्री इमरान ने जल्द ही समस्या समाधान करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने सभी नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों को एनआइसी पदाधिकारी दीपक कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए जिले में नेटवर्क सुविधा विकसित करने की बात कही। मौके पर एनडीसी बंधन लांग डीआइओ दीपक कुमार, सीएससी मैनेजर अमित कुमार,शोएब अख्तर,बीएसएनएल से शत्रुधन भगत,जियो से आतिश भट्टाचार्य ,एयरटेल से प्रकाश कुमार सिंह,एवं आशीष कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via