Screenshot 2024 09 02 11 48 39 795 com.whatsapp scaled

बन्दे भारत ट्रेन का पारसनाथ में ठहराव, यात्रिओ के लिए खुशखबरी

वाराणसी से रांची तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव आज से पारसनाथ रेलवे स्टेशन में भी शुरू:

Vande-Bharat-Train-at-Parasnath
Vande-Bharat-Train-at-Parasnath

रांची: वाराणसी से रांची तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव आज से पारसनाथ रेलवे स्टेशन में भी शुरू हो गया जिसे  गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं राज्य की महिला बाल विकास मंत्री देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया…..
वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से गिरिडीह जिले के कई क्षेत्रों सहित पारसनाथ एवं आसपास के रेलवे यात्रियों को बनारस से रांची जाने और आने के लिए बड़ी रेल मंत्रालय द्वारा बड़ी सौगात दी गई है…..
इस दौरान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और राज्य सरकार की मंत्री देवी ने भारत सरकार को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। वही उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की ठहराव के लिए सभी ने मिलकर प्रयास किया है जिसके कारण आज से पारसनाथ में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है और इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी…..

बीजेपी ने झारखंड में शुरू किया घोषणा पत्र सुझाव अभियान, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने जनता से किया सीधा संवाद:

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई एक्सप्रेस ट्रेन पारसनाथ रेलवे स्टेशन में रुकेगी जिसकी सूचना आप सबों को जल्द ही मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि पारसनाथ से गिरिडीह तक बनने वाली रेल लाइन का सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है एवं केंद्र सरकार द्वारा इससे योजना में लगने वाला लागत का 50% पैसा भी दे दिया गया है परंतु राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला 50% रकम नहीं मिलने के कारण यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है उन्होंने उपस्थित मंत्री से अनुरोध किया है कि इस दिशा में राज्य सरकार का ध्यान अपने स्तर से आकृष्ट करें ताकि पारसनाथ से गिरिडीह तक बनने वाली रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू हो सके……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via