Screenshot 2024 09 02 16 21 11 167 com.whatsapp 2 scaled

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक नाग के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा बोड़ेया चौक से कांके ब्लॉक चोक तक निकला

राजधानी रांची में आज सोने निकाला  -जन जागरण पदयात्रा:

Screenshot 2024 09 02 16 21 11 167 com.whatsapp 2

रांची: कांके आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक नाग के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा बोड़ेया चौक से कांके ब्लॉक चोक तक निकाला गया ओर सामाजिक न्याय ओर विकाश के लिये कांके बिधानसभा में हर जगह पदयात्रा किया जाऐगा जिससे समाज में जो बेरोजगार युवा है उनसे बेरोजगारी बायोडाटा भी लिया जाऐगा डॉक्टर अशोक नाग ने रफ्तार मीडिया के संवाददाता आकाश तिवारी से बात कर कहा की सरकार समाज के बेरोजगार युवा को छल रही है जो चुनाव से पहले वादा किया था वो धरातल में कोई भी कार्य सरकार नहीं की है जिसके विरोध में 8 सितंबर को युवा आक्रोश सम्मेलन मोरहाबादी मैदान में किया जाना है. हेमंत सोरेन की सरकार उनके वादाखिलाफी को बताने का कार्य किया आजसू पार्टी के तरफ से किया जाऐगा….

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via