20250822 105443

हिमाचल के बद्दी के लोकप्रिय ढाबे में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, देखे वीडियो

हिमाचल के बद्दी के लोकप्रिय ढाबे में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में साईं रोड पर स्थित एक लोकप्रिय ढाबे से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल  वीडियो में ढाबे का कुक रोटी बनाते समय उस पर बार-बार थूकता नजर आ रहा है, जिसे बाद में तंदूर में सेंककर ग्राहकों को परोसा जा रहा था। इस घिनौनी हरकत ने स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़का दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दो युवकों ने मेन रोड से मोबाइल कैमरे में जूम करके रिकॉर्ड किया।

वीडियो का लिंक

https://x.com/Katwal_Vinod/status/1958745650679476476?t=AG6hbf060HNwWenO2mvttg&s=19

वीडियो में पंजाबी भाषा में बातचीत सुनाई देती है, जिसमें एक युवक दूसरे से इस हरकत को रिकॉर्ड करने की बात कहता है। यह ढाबा अपने चिकन के लिए मशहूर है, लेकिन इस घटना ने इसकी साख पर सवाल उठा दिए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन बद्दी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। ढाबा संचालक से पूछताछ की जा रही है, और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। इस घटना ने खाद्य स्वच्छता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

नोट – दृष्टि नाउ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है यह एक वायरल वीडियो है

Share via
Send this to a friend