vidhansabha

पहले ही दिन विधानसभा कमेटी को मिले 20 से ज्यादा आवेदन।

{ अनुशील ओझा }आदिवासीयो की जमीन के अवैध खरीद-बिक्री की शिकायत अब से विधानसभा की विशेष कमेटी सुनेगी़. अनुभवप्राप्त दस्तावेज के साथ अपनी शिकायत सीधे कमेटी को भेज सकेंगे. सीएनटी-एसपीटी एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन के संबंध में अनुभवप्राप्त को अपने पूरे दस्तावेज़ों को देने होंगे. आदिवासी जमीन के अवैध तरीके से हस्तांतरण की जांच के लिए विधानसभा द्वारा एक विशेष कमेटी गठित की गई है जो इसे बिषय को लेकर आम सूचना जारी करेगी.इस विशेष कमेटी का संयोजक झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को बनाया गया है़.
इन्हे भी पढ़े :- हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल का किया गया उद्घाटन।
सोमवार को इस बिशेष कमेटी की पहली बैठक भी हुई, जिसमें तय किया गया था की आदिवाशियों के जमीनों को हड़पना एक बहुत गंभीर और संवेदनशील मामला है. लोगों को न्याय अवश्य मिले, इसी दिशा में यह बिशेस कमेटी काम करेगी. आम सूचना प्रकाशित होने पर लोगों को अपनी बात सीधे प्रदेश के मुखिया तक पहुंचाने में सहूलियत होगी।
इन्हे भी पढ़े :- कोयला की वजह से गहराता जा रहा है राज्य में बिजली संकट सोमबार को 1569 मेगावाट पावर ही किया गया दर्ज 1829 मेगावाट की थी मांग।
सोमवार को हुए इस बिशेष कमेटी के पहले ही बैठक में 20 से भी ज्यादा आवेदकों ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों जहा आदिवासी जनसँख्या तुलनात्मक ज्यादा है जैस की लातेहार, पिपरवार, नगड़ी और राजधानी रांची समेत विभिन्न हिस्सों से आवेदकों ने अपनी गुहार कमेटी के सामने रखा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend