राज्य में अवैध तरीके से हो रही आदिवासी जमीनों की खरीद बिक्री : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

राज्य में अवैध तरीके से हो रही आदिवासी जमीनों की खरीद बिक्री : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

राज्य में अवैध तरीके से हो रही आदिवासी जमीनों की खरीद बिक्री को लेकर राज्य सरका सख्त हो गयी है. अवैध खरीद बिक्री को लेकर पिछले दिनों मानसून सत्र में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों के उठाए सवाल के बाद विधानसभा की विशेष कमेटी बनाई गई है. कमेटी के संयोजक जेएमएम के वरिष्ठ विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को बनाया गया है. वहीं सदस्य के तौर पर लोबिन हेंब्रम, डॉक्टर लंबोदर महतो, रामचंद्र सिंह, केदार हाजरा को शामिल किया गया है.
इन्हे भी पढ़े ;- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 27 लाख रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत।
हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कमेटी को लेकर एक बिस्तरित प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसकी अधिसूचना अगले एक-दो दिन में अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की सहमति के बाद जारी कर दी जाएग। बताते चले कि पिछली मानसून सत्र में जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने सदन में मामले को जोर देते हुवे उठाया था और कहा था कि राज्य में हजारों एकड़ आदिवासी जमीन का अवैध तरीके से खरीद बिक्री हुआ है. इस खरीद बिक्री में सीएनटी एसपीटी एक्ट के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है. उन्होंने यहां तक कहा था कि आदिवासियों के जमीनों के अवैध खरीद-बिक्री में स्थानीय प्रशासन की भी मिलीभगत रही है. सत्ता पक्ष के विधायक के उठाए सवाल के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस पर चिंता जताई थी. मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा था कि जल्द ही विधानसभा की विशेष कमेटी बनाकर मामले की न्यायसंगत जांच की जाएगी.
इन्हे भी पढ़े :- सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की शुरुआत किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via