Img 20201221 Wa0063

बिना बिजली आए बिजली बिल भेजे जाने के खिलाफ चुगरु के ग्रामीणों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार/बरवाडीह : बरवाडीह विधुत की कार्यशैली लगातार सवालों के घेरे में रहती है जहां विद्युत विभाग की कार्यशैली के कारण प्रखंड के चुगरु पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों को विद्युत विभाग के द्वारा बिना बिजली पहुंचाए मीटर लगा कर बिजली बिल भेजने का काम किया गया है। जिसके खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को विभाग के खिलाफ प्रखंड कार्यालय का घेराव करने का काम किया।

प्रखंड कार्यालय के घेराव करने के पूर्व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने आए ग्रामीणों ने नगर भ्रमण करते हुए विभाग के खिलाफ और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर गिराओ करने का काम किया जहां इस दौरान ग्रामीणों के हाथों में विभाग के द्वारा लगाया गया मीटर और बिजली बिल भी था । वहीं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देख प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कार्यालय से बाहर निकल कर ग्रामीणों की समस्याओं को जानने का काम किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग के द्वारा अब तक गांव में विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं किया गया है जिसके बावजूद विभाग के ठेकेदार के माध्यम से घरों में बिजली का मीटर लगा दिया गया और साथ ही साथ अब बिजली बिल भी भेजा जा रहा है, जबकि अब तक गांव में अच्छे से बिजली के खंभे खड़े नहीं है और ना ही तार लगाए गए हैं। उधर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने पूरे मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिनों का अल्टीमेटम देने का काम किया साथ ही साथ अगर ग्रामीणों के समस्या का निदान नहीं हुआ एक बार फिर से उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की समस्या शिकायत जायज है और इस काम में विभाग के साथ साथ विद्युतीकरण का कार्य कर रही कार एजेंसी पूरी तरीके से दोषी है जिसको लेकर वरीय अधिकारियों को जानकारी देने का काम किया जा चुका है, और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर सतीश यादव, महेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रसाद सोनी, बलराम साव, अनुरोध गिरी, सोहन परहिया, राजदेव परहिया, विनोद साव और राजू परहिया समेत कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via