चोर चोरी करने आया पकड़ा गया फिर मिन्नते करने लगा छोड़ना मत , अजीबोगरीब वाक्या जाने डिटेल में (Viral)
Viral video
एक वीडियो तेजी से वायरल होता जा रहा है जिसमें एक चोर को चोरी करने की ऐसी सजा मिली कि वह जीवन भर शायद चोरी करने की सोच है दरअसल बेगूसराय में जब चोर ने ट्रेन की खिड़की से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो वो यात्री के हत्थे चढ़ गया. फिर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ की आप की रूह कांप जाएगी . जब वह मोबाइल चोरी करने के लिए ट्रेन की खिड़की से हाथ डाला तो उसे मोबाइल के ओनर ने देख लिया और उसका हाथ पकड़ लिया जिसके बाद चलती ट्रेन में वह बार-बार मिन्नतें करते रहा कि उसे पकड़े रहे हालांकि यात्री ने भी उसे नही छोड़ा और हाथों से जकड़ा रहा और अगले स्टेशन में उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
बताया जाता है कि खगड़िया सन्हौली निवासी सत्यम कुमार परिवार के साथ सवारी गाड़ी से बेगूसराय से खगड़िया जा रहा था. ट्रेन जब साहेबपुरकमाल स्टेशन से खुलने लगी तभी पूर्व से घात लगाये झपट्टा मार चोर ने खिड़की के बाहर से अंदर हाथ डालकर सत्यम का मोबाइल छिनने का प्रयास किया परंतु सत्यम ने फौरन चोर का हाथ दबोच लिया और उसका दोनों हाथ खिड़की के अंदर खींचकर चलती ट्रेन में लटकाये उसे खगड़िया तक ले गया.
चोर का दोनों हाथ जब यात्री के कब्जे में आ गया तब चोर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और हाथ न छोड़ने की गुहार लगाता रहा. अगर उसका हाथ छोड़ दिया जाता तो ट्रेन से गिरकर उसकी मौत भी हो सकती थी. इसलिए यात्री उसकी पीड़ा को अनदेखी करते हुए उसे सजा के रूप में ट्रेन में लटकाये रखा और खगड़िया पहुंचने पर उसे जीआरपी को सुपुर्द कर दिया.
चोर दबोचने की यह अनोखी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. मौके वारदात से दबोचे गये झपट्टामार चोर की पहचान साहेबपुरकमाल नवटोलिया निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि साहेबपुरकमाल स्टेशन पर मोबाइल, आभूषण छिनतई की लगातार हो रही घटना ने रेल पुलिस को परेशान कर रखा है. शाम होते ही झपट्टा मार गिरोह सक्रिय हो जाता है और किसी न किसी को शिकार बना लेता है और पकड़ में भी नहीं आता है जिससे यात्रियों में भय का माहौल बना रहता है.