Weather Report:-मौसम का बदला मिजाज लेकिन बादल ने बरसाया कहर, झारखंड में 7 लोगो की मौत , 27 तक ऐसा ही रहेगा मौसम नहीं होने कोई बदलाव
Weather Report
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
गुरुवार को झमाझम बारिश और देर दोपहर हुई बारिश ने झारखंड के कई इलाकों में कहर बरपाया है. भले ही मौसम थोड़ा ठंडा हो गया हो, झारखंड घातक आंधी से त्रस्त था। हजारीबाग, पलामू, सिमडेगा, गढ़वा, चतरा और खूंटी में आंधी-तूफान से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. तेज तूफान के कारण कई स्थानों से पेड़ गिर गए, ऐसे स्थान हैं जहां बिजली काम नहीं कर रही है, और कई सड़कें बंद हैं।
बारिश और आंधी ने मचाई तबाही
बिजली, पानी और आंधी के कारण राज्य में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें पलामू के दो और रांची के राहे, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. मौसम ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार जब मानसून आएगा तो ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 तारीख तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। 27 मई के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे एक बार फिर गर्मी बेहाल हो जाएगी।
गर्मी से राहत लेकिन तेज अंधी ने बढ़ाई मुसीबत
इस बारिश से झारखंड के कई जिलों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. आंधी और बेहद तेज हवा के कारण कई पेड़ उखड़ गए और कई घरों की छतें उड़ गईं। मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव से गिरिडीह का मौसम बदल गया है। दोपहर 2:45 से 4:45 के बीच। बारिश हुई है। गुरुवार की रात झारखंड के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट बदली, जिससे तेज बारिश और गरज के साथ बारिश हुई.
ग्रामीण इलाकों में ज्यादा परेशानी
रांची के ग्रामीण इलाकों में बारिश की वजह से काफी नकुसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू है। 28 मई के बाद रांची समेत कई हिस्सों में बारिश में कमी आ सकती है। इसके बाद एक बार फिर गर्मी परेशान कर सकती है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo


