20210312 203402

जंगली हाथियों ने खेतों में लगे गेंहू के फसल को किया बर्बाद.

जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में 2 जंगली हाथियों ने खेतों में लगे गेंहू के फसल को किया बर्बाद, जंगली हाथी को देखने उमड़ी लोगों की भीड़, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर लोगों को हटाने का कर रहे हैं प्रयास। बता दें कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दो जंगली हाथियों ने पहुंच कर गांव में लगे गेहूं की फसल को अपने पैरों तले रोंदकर बर्बाद कर दिये। जिसको लेकर लक्ष्मीपुर गांववासी कुड़ी सिंह एवं श्याम सिंह ने बताया की हम लोगों ने काफी मशक्कत करने के बाद गेहूं के फसल को अपने खून पसीना लगाकर तैयार किया था। इसमें हम लोगों को करीबन 50 हजार की लागत लगी थी। परंतु जंगली हाथियों ने खेतों में लगे गेहूं के फसल को अपने पैरों तले रोंद कर बर्बाद कर दिये। जिसे हम लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने वन विभाग एवं सरकार से इस दिशा में पहल कर जांचों उपरांत उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर जंगली हाथियों के आने की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण लक्ष्मीपुर गांव पहुंचकर जंगली हाथी को देखने का प्रयास कर रहे हैं।जिसकी सूचना मिलने के बाद नारायणपुर थाने के सब स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ को हटाने का प्रयास करने में जुट गए हैं।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via