20201108 171355

एक्स•आई•एस•एस में विंटर रिलीफ कैंप की शुरुआत.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : रांची के प्रसिद्ध मैनेजमेंट कॉलेज एक्स•आई•एस•एस के एलुमनाई एसोसिएशन (AAXISS) के सदस्यों द्वारा रविवार को इस्टीट्यूट परिसर में में विंटर रिलीफ कैंपेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डायरेक्टर फादर जोसेफ मारियानस कुजूर ने किया। श्री आशीष माहेश्वरी एवं श्री निशिकांत पहले दानकर्ता बने।

इस कैंपेन के तहत बड़ी तादाद में रांची स्तिथ एलुमनाई और अन्य रांची वासियों ने भारी संख्या में अपने पुराने कपड़े दान किये जिसमे सर्दियों के कपड़े, कम्बल, साड़ी एवं बच्चों के कपड़े शामिल है। एकत्रित किये गए कपड़ो को मिशन ब्लू फाउंडेशन द्वारा साफ-सफाई और धुलाई करने के बाद जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। यह कार्यक्रम मिशन ब्लू फाउंडेशन और जेसुइट एलुमनाई असोशीएशन आफ राँची प्राविन्स (JARP) के साझा भागीदारी में आयोजित हुई।

उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से असिस्टेंट डायरेक्टर फादर प्रदीप केरकेट्टा, JARP के श्री अवधेश राय, मिशन ब्लू के श्री पलक मंजीत, श्रीमती सुतापा, JAAI के विशाल जैन, मुख्य आयोजक AAXISS के जसबीर सिंह खुराना, आलोक गुप्ता, प्रवीण शाहदेव, नितेश कुमार, हर्ष वर्धन एवं ग्रामीण प्रभंधन के स्टूडेंट्स क्लब प्रकॄति के वालंटियर्स की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य राज ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री हिमालय द्वारा किया गया।

Share via
Send this to a friend