20210115 212133

उपायुक्त ने रात्रि भ्रमण कर झुक्की झोपड़ी बस्तियों में असहाय व गरीबों के बीच कंबल, जैकेट व गर्म कपड़े का किया वितरण.

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने शहरी क्षेत्र स्तिथ क्लब ग्राउंड झुग्गी बस्तियों का भ्रमण कर असहाय, दिव्यांग व जरुरतमंदो के बीच जैकेट, कम्बल, स्वेटर और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। गर्म कपड़े वितरण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंढ से बचने की सलाह दी। साथ ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी।

इसके अलावे गर्म कपड़े व कंबल वितरण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने बस्ती में रह रहे लोगों साफ-सफाई, परिवार नियोजन, बर्ड फ्लू, कोरोना वैक्सिन व संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में साफ-सफाई के साथ कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, साफ कपड़े के साथ शरीर और हाथों की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही।

असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों की सुविधा हेतु #ClothBank : उपायुक्त
ज्ञात हो कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र अंतर्गत बढ़ती ठंड को देखते हुए असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों की सुविधा हेतु इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है। परंतु इस मुश्किल की घड़ी से निपटने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग आपेक्षित है। जो दातागण स्वेच्छा नए-पुराने गर्म कपड़े, पुराने एवं आवश्यक ठंड से बचाव हेतु सहयोग स्वरूप दान देना चाहते हैं, वे आगे आयें और #ClothBank में अपना दान देकर सहयोग करें, ताकि उनके सहयोग से इस कार्य को और भी अच्छे तरह से संचालित किया जा सके।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है की गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे में बढ़ते ठंड को देखते हुए हम सबों को एक छोटी सी पहल करते हुए अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को ठंड से काफी राहत मिलेगी।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via