Img 20210115 Wa0051

सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ सघन वाहन जांच का करें आयोजन : उपायुक्त.

देवघर : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आगामी 18.01.2021 से 17.02.2021 तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष 2021 में सड़क हादसों को कम व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य जन-जन को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न नियमों के साथ-साथ सुरक्षित वाहन चालन के सम्बन्ध में जागरूक बनाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को न्यून किया जा सके।

हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर चलेगा वाहन जांच अभियान : उपायुक्त
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों केा निदेशित किया कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के थीम पर पूरी महिने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ हीं हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलायें यथा-हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन कर सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।

विभिन्न माध्यमों से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान : उपायुक्त
32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा गतिविधियों का उद्घाटन 18.01.2021 को किया जायेगा, जिसके पश्चात टू व्हीलर रैली का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिले भर में प्रमुख चैक, हाट-बाजार पर किया जायेगा। ऑनलाइन स्लोगन व निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए प्रतिभागी को अपने द्वारा लिखित स्लोगन, निबंध या बनाये गये पेंटिंग को [email protected] या देवघर उपायुक्त के फेसबुक व ट्वीटर एकाउंट पर #सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के साथ टैग कर सकते हैं।

बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलब्यूस बारला, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, देवघर श्री राजेन्द्र प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, देवघर, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक श्री मंगल सिंह जामुदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी, यातायात प्रभारी श्री शेरू रंजन, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, पीआईयू रोड सैफटी श्री रविश कुमार के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via