20210206 194954

सखी वन स्टाॅप सेन्टर के माध्यम से महिलाओं को मिलेगी सुविधाएं : उपायुक्त

देवघर : आज उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित सखी वन स्टाॅप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सखी वन स्टाॅप सेन्टर अन्तर्गत बनाये गये कमरों रसोई घर, शौचालय, पेयजल, भवन परिसर में की गयी व्यवस्थाओं एवं अन्य आवश्यक मुलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी का अधिष्ठापन आवश्यक फर्नीचर व पीड़ित महिलाओं की सुविधा हेतु आवश्यक सामग्रियों एवं व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरूस्त करने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।

इसके अलावे मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि जल्द हीं सदर अस्पताल प्रांगण में सखी वन स्टाॅप सेन्टर की शुरूआत की जायेगी। इसके तहत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, अस्थाई आश्रय रहना व खाना आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। साथ हीं घरेलू हिंसा, मारपीट, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, साइबर क्राइम आदि को भी शामिल किया गया है। वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है। जहां पीड़ित महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक तौर पर तक सशक्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन व सहयोग किया जायेगा।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डाॅ0 एसके मेहरोत्रा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला समाज कल्याण कार्यालय के लिपिक सुशील पांडेय एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via