धुर्वा के मौसीबाड़ी से लापता भाई-बहन अंश और अंशिका की तलाश में हाई लेवल बैठक, एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी (मल्लार टोली/खटाल) से 2 जनवरी 2026 को लापता हुए दो मासूम भाई-बहन अंश कुमार (5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (4 वर्ष) की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस की तलाश लगातार जारी है। इस मामले को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक रांची एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में आयोजित की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक की अध्यक्षता सीआईडी एडीजी सह राँची जोनल आईजी मनोज कौशिक ने की। बैठक में एसएसपी राकेश रंजन सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा विभिन्न राज्यों में की गई खोज, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, गवाहों से पूछताछ और अन्य प्रयासों पर चर्चा हुई। साथ ही आगामी कार्ययोजना पर भी गहन परिचर्चा हुई।
एडीजी मनोज कौशिक ने विशेष टीम में शामिल अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, जिसमें जांच को और तेज करने, हर संभावित सुराग पर तत्काल कार्रवाई करने तथा बच्चों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के लिए समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी से लापता 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका (सुनील कुमार के बच्चे) 2 जनवरी को घर के पास दुकान से बिस्किट/चूड़ा-ब्रेड लेने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जिसके बाद परिवार ने धुर्वा थाने में गुमशुदगी/अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने SIT गठित की, जिसमें 4 IPS, 8 DSP सहित दर्जनों अधिकारी शामिल हैं। जांच का दायरा बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। देशभर के करीब 17,000 थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं, सूचना देने पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस प्रशासन बच्चों की तलाश में पूरी ताकत झोंके हुए है और हर संभव कोण से जांच चल रही है। परिजन और स्थानीय निवासी दोनों बच्चों की जल्द सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं।

















