Judge of Jharkhand High Court made a courtesy visit to Jharkhand Governor at Raj Bhavan.

झारखंड राज्यपाल से झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने की राज भवन में सौजन्य भेंट।

झारखंड राज्यपाल से झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने की राज भवन में सौजन्य भेंट।

Judge of Jharkhand High Court made a courtesy visit to Jharkhand Governor at Raj Bhavan.
Judge of Jharkhand High Court made a courtesy visit to Jharkhand Governor at Raj Bhavan.

रांची:राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. एस. एन. पाठक ने राज भवन में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर न्यायमूर्ति डॉ. एस. एन. पाठक ने अपनी स्वरचित पुस्तक “न्याय पथ के पथिक” राज्यपाल को भेंट की। राज्यपाल ने पुस्तक रचना के लिए न्यायाधीश डॉ. एस. एन. पाठक को हार्दिक बधाई दी और उनकी इस उत्कृष्ट साहित्यिक उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने आशा प्रकट कि यह पुस्तक न्यायिक प्रक्रिया, उसके मूल्यों और आदर्शों को समझने में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via