IMG 20241227 WA0011 1

सड़क और पुलों के निर्माण से विकास को मिलेगी गति: जोबा माझी

सड़क और पुलों के निर्माण से विकास को मिलेगी गति: जोबा माझी

Construction of roads and bridges will speed up development: Joba Majhi
Construction of roads and bridges will speed up development: Joba Majhi

पश्चिमी सिंहभूम: गोइलकेरा में सड़क का शिलान्यास और पुल का हुआ उदघाटन, सांसद के साथ विधायक जगत माझी और सोनाराम सिंकु रहे उपस्थित। गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गोइलकेरा प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। पथ निर्माण विभाग से महादेवशाल एनएच-320 डी से कुमदी तक लगभग 08.495 किमी सड़क शिलान्यास के मौके पर मनोहरपुर के विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। वहीं जगन्नाथपुर विस क्षेत्र अन्तर्गत गोइलकेरा प्रखंड के आराहासा पंचायत के ग्राम कुरकुटिया के जहरा स्थल में पुल उद्घाटन के मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित रहे। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा गांवों को पंचायत, पंचायत से प्रखंड को जोड़ने के लिए सड़क जरूरी। 1995 में पहली बार विधायक बने तो इसी सड़क से आवागमन करते थे। दो पुलिया टूटी हुई। जनता के प्रेम से सहयोग से सब काम हो रहा। कहा कि सड़क और पुलों के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा जनता ने आशीर्वाद और सहयोग से काम करने की शक्ति दी। कहा यह गोईलकेरा से रोवाम को जोड़ेंगे। सांसद ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि सोनुवा के चांदीपोस से जराइकेला तक नेशनल हाईवे का रिपेयरिंग कार्य भी जल्द होगा। जनवरी में उक्त कार्य का शिलान्यास होगा। वहीं मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने कहा आज का दिन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। बहुप्रतिक्षित सड़क के निर्माण से करीब 15 किमी की दूरी कम हो जाएगी।

IMG 20241227 WA0011

उन्होंने संवेदक को मजदूरों को समय पर मजदूरी देने और सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करने को कहा। वहीं आराहासा कार्यक्रम में जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा अबुआ सरकार में कोई गांव विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा। कहा आज पुल निर्माण का उद्घाटन किया गया है तथा आने वाले दिनों में अन्य समस्याओं का भी समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इससे पूर्व उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और विधायकों का ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ स्वागत किया। आराहासा गांव में महिलाओं के साथ सांसद जोबा माझी भी पारंपरिक नृत्य में शामिल हुई। इस अवसर पर बीडीओ विवेक कुमार, जिप सदस्य ज्योति मेराल, मुखिया गणेश बोदरा, जोंको अंगरिया, झामुमो के वरिष्ठ नेता अकबर खान, हरीश बोदरा, मनसुख गोप, प्रिंस खान, एजाज अहमद अंसारी, सुखमती कोड़ा, दिनेश गुप्ता, इमरान खान, मंगरु अंगरिया,जेई पार्थ सत्पथी, वीरेंद्र कोड़ा, गणपत लकड़ा, सोनाराम कोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via