चक्रधरपुर के समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गगराई ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज एक बड़ा राजनीतिक मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें चक्रधरपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गगराई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। यह घटना झारखंड की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखी जा रही है, खासकर पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर क्षेत्र में।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने डॉ. गगराई को पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत स्वागत किया और उन्हें पार्टी परिवार में शामिल होने पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने कुशलतापूर्वक किया।
डॉ. विजय सिंह गगराई के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुशांत मंडल, हीरालाल खंडाइत, ललित ठाकुर, हारून मेलगांडी, बेसरा पूर्ति, विजय नाग, राजेंद्र मेलगांडी, रामू महतो, मार्कस गगराई, वीरसिंह हांसदा, राकेश जोंकों सहित सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए। यह सामूहिक सदस्यता ग्रहण स्थानीय स्तर पर भाजपा की बढ़ती ताकत का संकेत दे रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने अवसर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “हेमंत सरकार ने राज्य के आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों को पूरी तरह भगवान भरोसे छोड़ दिया है। यह सरकार विकास विरोधी साबित हुई है। आए दिन आदिवासी युवाओं की हत्या हो रही है, बहन-बेटियां अपमानित हो रही हैं और अपहरण एक उद्योग बन गया है। पिछले 6 वर्षों में हेमंत सरकार ने राज्य को रसातल में पहुंचा दिया है। एक भी वादा पूरा नहीं किया गया, जनता ठगी हुई महसूस कर रही है। पेसा कानून के नाम पर भी जनता को धोखा दिया गया। अब जनजाति समाज की नजरें भाजपा पर टिकी हैं, जो विकास और न्याय की गारंटी देती है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज के बीच जाकर राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करें और भाजपा की नीतियों का प्रचार करें।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “भाजपा ने ही झारखंड का गठन कराया है और वही इसका सर्वांगीण विकास कर सकती है। धोखे की इस सरकार का पाप का घड़ा फूटेगा, जनता किसी को माफ नहीं करती।”
डॉ. विजय सिंह गगराई।ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सच्चे सिपाही के रूप में भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के लिए संकल्पबद्ध हूं। मेरा तन, मन और धन पार्टी कार्यों के लिए समर्पित है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे मैं सहर्ष पूरा करूंगा।”

















