20260129 214916

दिल्ली के सराफा बाजार में सोने-चांदी ने रचा इतिहास: चांदी पहली बार 4 लाख के पार, सोना पहुंचा 1.83 लाख प्रति 10 ग्राम पर

नई दिल्ली : दिल्ली के सराफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिसने नए रिकॉर्ड स्थापित कर दिए। चांदी पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई, जबकि सोने ने भी अपना अब तक का सर्वोच्च स्तर छुआ। यह तेजी वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख, भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर की कमजोरी और आर्थिक अनिश्चितता के कारण निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ती मांग से प्रेरित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांदी में ऐतिहासिक छलांग

अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, चांदी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी पर रही। गुरुवार को चांदी की कीमत 19,500 रुपये (करीब 5%) की बढ़ोतरी के साथ 4,04,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई। बुधवार को यह 3,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले चार सत्रों में चांदी कुल 84,500 रुपये चढ़ चुकी है, जो घरेलू बाजार में एक नया रिकॉर्ड है।

सोने में भी रिकॉर्ड तेजी

सोने की कीमतों में भी शानदार उछाल दर्ज किया गया। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 12,000 रुपये (करीब 7%) बढ़कर 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया। इससे पहले यह 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में यह अब तक की सबसे बड़ी एक दिवसीय छलांग है।

वैश्विक कारक और निवेशक रुझान

विशेषज्ञों के मुताबिक, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग ने सोने-चांदी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। निवेशक इनकी ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि ये संपत्तियां मुद्रास्फीति और बाजार की अस्थिरता से सुरक्षा प्रदान करती हैं।

Share via
Share via