बाबा बासुकीनाथ मंदिर में आज से आम श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा, ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का लिंक किया गया जारी

बाबा बासुकीनाथ मंदिर में आज से आम श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा, ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का लिंक किया गया जारी

दुमका जिला स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में आज के दिन से आम श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे। इसके लिए दुमका जिला प्रशासन ने वेबसाइट का लिंक भी जारी कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि www.jharkhanddarshan.nic.in वेबसाइट से टाइम स्लॉट बुक कर श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ की पूजा और दर्शन का आन्नद उठा सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत प्रत्येक घंटे में 100 श्रद्धालुओं की बुकिंग की बेवस्था की गई है । बताते चले कि पांच महीने के बाद बाबा बासुकीनाथ मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पत्रकार राहुल पांडेय पर शराब माफिया संतोष पाठक ने किया हमला
सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत बड़े मंदिरों में प्रति घंटे 100 लोग और छोटे मंदिरों में क्षमता के पचास प्रतिशत लोगों को दर्शन की अनुमति दी गयी है। दुमका के सुप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में इ पास के जरिये प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में रहने वाले तीर्थ पुरोहितों और पंडाओं को कोरोना का एक टीका लेना अनिवार्य रहेगा इसके बगैर पंडितो की भी एंट्री पर पबन्ति होगी । इसके साथ ही 18 साल से कम आयु के बच्चों के मंदिर प्रवेश पर रोक रहेगा। मंदिर में पूजा करने के दौरान २ गज की दूरी का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता रहेगी। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रहने के दौरान पूरे समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सर्कार के जारी नियमो का पालन किये जाने पर श्रद्धालुओं और पंडो को फाइन भरना पद सकता है।

Share via
Share via