रामगढ़ नप कार्यपालक पदाधिकारी ने जूस पिलाकर पार्षदों का हड़ताल समाप्त करायाpublic issues)
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विजय दत्त पिंटू
Public issues
स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग पर तीन दिनों से बेमियादी अनशन पर थे सभी पार्षद
रामगढ़ : रामगढ़ नगर परिषद् में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग पर तीन दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे नगर परिषद् के सभी 32 पार्षदों के समक्ष कार्यपालक पदाधिकारी ने जाकर सभी पार्षदों को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त कराया। साथ ही साथ कार्यपालक पदाधिकारी ने आदेश जारी किया जिसमे बिजली वितरण निगम द्वारा एलईडी स्ट्रीट लाइट का अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है अतः पूरे नगर परिषद् क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने संबधी आदेश जारी किया।
कार्यपालक पदाधिकारी के इस पत्र के प्राप्त होने के पश्चात पार्षदों ने अपना अनशन समाप्त किया और इस सकारात्मक पहल के लिए कार्यपालक पदाधिकारी का आभार जताया।

निपटा ले जरूरी काम, लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे ( bank strike 2022 )
इस अवसर पर पार्षद अंबरीन मंजर, पार्षद अखिलेश महतो , पार्षद विनोद तिवारी, पार्षद सनियारो बरला, पार्षद गोपाल मुंडा, पार्षद प्रिया देवी , पार्षद गीता देवी , पार्षद फातिमा खातून, पार्षद चिंतामन महतो , पार्षद अन्नू विश्वकर्मा , पार्षद जयंती देवी , पार्षद कुलदीप कुशवाहा , पार्षद अर्जुन यादव, पार्षद देवधारी महतो , पार्षद प्रदीप शर्मा सहित अन्य कई पार्षद मौजूद थे।
भाड़ा तालिका किसी बस में नहीं ,यात्री संघ की नगर आयुक्त से शिकायत ( passenger comfort issue )





