सावन की अंतिम सोमवारी आज सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़
सावन की अंतिम सोमवारी आज सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़,झारखंड में आज सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह:
रांची:आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज झारखंड में और पूरे देश में सावन की आखिरी सोमवारी की धूम है वही आज सावन के पावन महीने की आज समापन होने जा रही है और समापन इसलिए खास हो गई है क्योंकि आज के दिन सोमवार और सावन की आज आखिरी सोमवार है……
(सावन श्रद्धालुओं में उत्साह)
इसी को लेकर राजधानी रांची समेत झारखंड के 24 जिलों के सवालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी, श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए सभी शिवालियों में झारखंड सरकार की ओर से सुरक्षा के भुगतान इंतजाम किए गए हैं सभी जिला के उपयुक्त लगातार निरीक्षण और भ्रमण कर रहे हैं और साथ ही मंदिर प्रांगण में सुरक्षा बलों के साथ-साथ महिला जवानों की भी तैनाती की गई है…
वही सुबह 6:00 तक शहर में शिव मंदिरों में महिला एवं पुरुष की लंबी कटारे लगी है इस दौरान पूजा को पहुंची महिला व पुरुष हर हर महादेव के जयकारा भी लगा रहे…….