20250325 185723

हजारीबाग पुलिस ने 30 लाख का डोडा बरामद किया , एक अरेस्ट

हजारीबाग पुलिस ने 30 लाख का डोडा बरामद किया , एक अरेस्ट
आशीष सिन्हा,
 हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 102 प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ डोडा बरामद किया है। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक पंजाब नंबर के ट्रक में अवैध रूप से डोडा (मादक पदार्थ) का परिवहन किया जा रहा है, जो रांची से बरही की ओर जा रहा था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। इस टीम ने एनएच-33 के पास चानो में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर के ट्रक से 102 प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ डोडा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन लगभग 1800 किलोग्राम बताया गया है। चेकिंग के समय ट्रक चालक ने गाड़ी को 50 मीटर की दूरी पर रोककर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि यह डोडा खूंटी से इस्लामाबाद, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए डोडा की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है।
Share via
Send this to a friend