05 दिवसीय वुडबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ.
Team Drishti.
रांची : आज सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन एवं राँची जिला वुडबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 05 दिवसीय शीतकालीन वुडबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कांके रोड स्थित गाँधीनगर में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी राजीव रंजन, अशुतोष द्विवेदी, रंजन चैधरी, विवेक चंद्रा, मनीष टोप्पो ने संयुक्त रूप से स्ट्रोक लगाकर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वुडबॉल के कोच सह टेक्निकल चैयरमैन गोविंद झा के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय खिलाड़ी सरवर अंसारी एवं देवपूजन ठाकुर संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को वुडबॉल के टिप्स सह वुडबॉल खेल की बारीकियों के गुर सीखा रहे हैं।
ज्ञात है कि कोविड19 के अनुसार पिछले 08 महीनों से खेल और खिलाड़ी दोनों प्रभावित हुए हैं।जिससे खिलाड़ियों के प्रैक्टिस पर काफ़ी असर पड़ा है।इसी उद्देश्य से सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन कि ओर से गांधीनगर में 05 दिवसीय वुडबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कोविड 19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए और शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रशिक्षण शिविर में 2 गज की दूरी का भी अनुपालन हो रहा है।