ranchi hungama

धार्मिक नारे ( religious slogans)लगाने पर युवको को पीटा गाड़ी में आग लगा दी । रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट

ranchi hungama

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिपोर्ट :आकाश शर्मा 

 

रांची : रांची में रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले सुरक्षा पुलिस के लिए  चुनौती बन सकती है। रांची के लोअर बाजार में बीती रात धार्मिक नारे( religious slogans)को लेकर खूब हंगामा हुआ। बताया जाता है  की कर्बला चौक पर शुक्रवार की देर रात तीन युवकों की इसलिए पिटाई की गयी क्युकी उन्होंने धार्मिक नारे लगाए थे।

हाई कोर्ट ने डोभा घोटाला (SCAM)पर माँगा विस्तृत रिपोर्ट , मौखिक टिपण्णी पुलिस का काम क्या VIP के पीछे दौड़ना है

 

घटना शुक्रवार की देर रात 11.30 बजे की है. लोगो के मुताबिक  दर्जनों युवक अपने बाइक पर रात को गुजर रह थे लेकिन जैसे ही कर्बला चौक पहुंचे सभी ने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे वहां कुछ लोग भड़क गए और इनलोगो को रोका कुछ युवक तो भाग गए लेकिन  ये तीन युवक पकड़ा गए इनकी जमकर धुलाई की गयी हलाकि बाद में ये तीनों युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहे.

 

लालू यादव (LALOO YADAV)को जमानत के लिए और करना होगा इंतजार, अगली सुनवाई 22 अप्रैल को

 

युवकों के भागने के बाद भीड़ ने उनकी बाइक में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

 

रामनवमी(RAMNAVMI) को लेकर पुलिस का रोड शो , शांति व्यवस्था को लेकर पैनी नजर

Share via
Send this to a friend