20210116 221254

मेडिकल छात्रा पूजा भारती की मर्डर मिस्ट्री को लेकर डीजीपी नें पुलिस पदाधिकारियो के साथ की बैठक.

रामगढ़ : झारखंड के डीजीपी एम भी राव पूजा भारती मर्डर मिस्ट्री मामले को लॉकर आज रामगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम की अनुसन्धान अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, एक दो दिन के अंदर सारी घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को दे दी जाएगी, ताकि पब्लिक को भी सारी सच्चाई का पता चल सके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू डैम से मेडिकल छात्रा की शव है पुलिस को मिली थी। शव का हाथ पैर बंधा हुआ था मृतक हजारीबाग मेडिकल की छात्रा पूजा भारती की थी, जो गोड्डा की रहनेवाली थी। रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू डैम में मंगलवार को पूजा की शव मिला था, इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने के लिये डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर ने  हजारीबाग और रामगढ़ जिले की पुलिस पदाधिकारियो की एक एसआईटी टीम गठित किया था, जो इस मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रही है।

वही इस मामले को लेकर डीजीपी एम भी राव आज रामगढ़ पहुंचे। डीजीपी एम भी राव रामगढ़ एसपी कार्यालय में  डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार हज़ारीबाग़ एसपी कार्तिक एस का साथ इस मामले पर विशेष बैठक किया।

Share via
Send this to a friend