महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों की वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन.
जामताड़ा : पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं कांग्रेस के पर्यवेक्षक रणविजय सिंह पहुंचे। विधायक ने महात्मा गांधी के प्रतिमा में माल्यार्पण किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर कांग्रेसियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़े दाम को वापस लेने की बात कही। मोके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम कर देंगे लेकिन कम नही हुआ बल्कि और महंगी हो गई जब तक इन वस्तुओं की कीमत कम नही होगी तबतक हमलोग सड़क पर उतर कर बिरोध करते रहेंगे। जनता से वोट लेलिये लेकिन जनता हित का कोई काम नही कर रहे हैं।
जामताड़ा, कार्तिक सिंह





