तीन सूत्री मांगो को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन.
खलारी : एन.के.क्षेत्र के डकरा परियोजना कार्यालय के समक्ष आर.सी.एम.एस इंटक के द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगो को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धारणा में बैठे आर.सी.एम.एस इंटक के एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि 2016 मे फिमेन वीआरएस के स्किम के तहत जिन महिला कर्मचारियों को नौकरी से बैठाया गया उनके आश्रितों को आज तक नौकरी नहीं दिया गया है। उनके आश्रितों को अविलम्ब नौकरी देने की मांग की। दुसरा डकरा परियोजना मे 9.3.0 के तहत जिन आश्रितों को अब तक नौकरी नहीं दिया गया है उनको भी अविलम्ब देने की मांग की। तीसरा असंगठित मजदूरों को बोनस के बोनस का भुगतान भी जल्द से जल्द करनें की मांग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आर.सी.एम.एस इंटक के एरिया सचिव सह जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने यह भी कहा कि प्रबन्धन के द्वारा उचित पहल नहीं होने पर 17 मार्च से खदान का काम तथा कोयला डिस्पैच के काम को पूरी तरह से बंद करा दिया जाएगा। धरना मे मुख्य रूप से शामिल क्षेत्रीय सचिव सह जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी, जिया आलम,मुमताज अहमद, सुनील कुमार सिंह, पजू महतो,सलामत अंसारी, कोलेश्वर मांझी, इन्टेस मद्रासी, जितेंद्र कुमार, कलिम अंसारी, मोबीन खान,बिनय चौहान,मुख्तार अंसारी, मनोज चौहान,मनोज महतो,धमेंद्र चौहान, सुनील चौहान, सहोद्रा बाई,अमृत मोची, रधवा देवी, आदि काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।
खलारी, मो मुमताज़





